बिजनौर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर कहा कि आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप नष्ट हो गए हैं। मोदीजी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। जब भी भारत की पावन भूमि पर कोई आतंकी हमला होगा, उसे इसी तरह का जवाब दिया जाएगा। आतंकी हमला और बातचीत एक साथ नहीं ही सकती। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आए। उन्होंने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नसीहत देते हुए कहा कि वह आतंकियों के समर्थन में बयानबाजी बंद करें, वर्ना उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। पांडेय भाजपा के कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत बिजनौर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब ये नया भारत, स्वाभिमान भारत है। किसी भी सूरत में देश कायराना हमला बर्दाश्त नहीं करेगा व हर हमले का करार जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आतंकवादियों को चेतावनी दी कि वह आतंक का रास्ता छोड़ दें, वरना उनका अब समूल नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत कोई हमला सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा कि वह भी लोकतांत्रिक रास्ते पर जाए। गलत भाषा न बोले। वरना उनके खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत दीप जलाए जा रहे हैं। केंद्र प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें कमल चिन्ह का आशीर्वाद दिया। वह दीप जलाकर दीपावली मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दीपावली रुकेगी नहीं , लगातार वे लोगों में खुशहाली लाते रहेंगे। कमल खिलाते रहेंगे।
भाजपा अध्यक्ष की महबूबा को दो टूक; आतंकवादियों के समर्थन में बयानबाजी बंद करें, वरना होगी कार्रवाई