मदरसे में पढ़ने वाली सात साल की छात्रा से छेड़खानी, आरोपी संचालक गिरफ्तार

अलीगढ़. क्वार्सी थाना क्षेत्र में संचालित मदरसे की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने वाला मौलाना छुट्टी होने के बाद बच्ची को रोक लेता था और उसके साथ छेड़खानी करता था। पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर चौराहे के पास पत्थर वाली गली में मौलाना शारिक अपने घर में एक मदरसा चलाता था। जहां आस पास के बच्चे पढ़ने आते थे। पास की ही रहने वाली एक सात साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ भी वहां पढ़ने आया करती थी। कुछ दिन से मौलाना छुट्टी के बाद जब सारे बच्चे चले जाते थे तो वह मासूम बच्ची को पढ़ाने के बाद घर में ही रोक लेता था। आरोप है कि मौलाना अकेला पाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें किया करता था।  बच्ची ने ये बात जब अपने घर में बताई तो घरवालों ने पुलिस में आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। एसपी सिटी अभिषेक ने बताया पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।