लालगंज रायबरेली। आगामी 5 अप्रैल तक नगर लालगंज में भक्ति की बयार बहेगी। कस्बे के गांधी चौराहे पर विशाल भागवत कथा एवं सत्संग का आयोजन किया गया है। जिसमें नासिक से आए स्वामी आत्मानंद जी महाराज अपने श्रीमुख से अमृतवर्षा करेंगे। आज कथा से पहले नगर भर में कलश यात्रा निकाली गयी। भारी संख्या में महिलाएं पीले कपड़े पहन कर व सिर पर कलश रखकर इस यात्रा में शामिल हुंई। भगवत भजनों पर नाचती गाती महिलाओं ने नगर भ्रमण किया। गांधी चौराहे से निकली कलश यात्रा कस्बे के आचार्य नगर , मेन रोड़, करूणा बाजार चौराहा, गांधी चौराहा होते हुए कार्यक्रम सथल बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंची जहां स्वामी जी ने भागवत कथा सुनाई। स्वामी जी ने कहा कि राजनीति का विषय माया से भरा है। सत्संग उसी माया से पार लगाने का उपाय है। समाज में एकता का संदेश देना ही सत्संग का अभिप्राय होता है। समाज के सभी वर्ग समभाव के पात्र होते हैं। सबकी आत्मा एक है। सबमे परमात्मा का वाश है। जिस प्रकार मानव शरीर के अंगो मे सामंजस्य होता है उसी तरह ब्रहमण, क्षत्रिय, वैश्य व शुद्र सब एक हैं। कट्टर पंथ के चलते समाज टूट रहा है। जिसे सत्संग रूपी कथाओ के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उमाशंकर वाजपेई, देवी कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, कृपाशंकर गुप्ता, सोनू त्रिवेदी अनूप पांडेय, समेत चक्रपाणि त्रिवेदी, ऊषा देवी, सारंगपाणि, माया त्रिवेदी, चंद्रशेखर सिंह,रीतू, बाबी बाजपेई, सुनीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
5 अप्रैल तक नगर लालगंज में बहेगी भक्ति की बयार