प्रयागराज : एक पार्टी विशेष के पक्ष में चुनाव-प्रचार करने के मामले में एक सिपाही फंस गया है। उस पर आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। जिले में यह पहला ऐसा मामला आया है, जिसमें किसी सरकारी कर्मचारी पर चुनाव के प्रचार करने का आरोप लगा है। यह हाल तब है, जब डीजीपी ने पुलिस कर्मियों के लिए चुनाव के संबंध में सख्त आदेश जारी किया है। डीजीपी द्वारा पुलिस कर्मियों को जारी आदेश के तहत कहा गया है कि कोई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर भी किसी पार्टी, नेता की तस्वीर अथवा पोस्ट पर न तो कमेंट करेगा और न ही उसे लाइक कर सकता है। यह भी आदेश है कि अगर कोई खुद भी किसी के बारे में कोई पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव प्रचार के आरोप में फंस गया सिपाही, जांच शुरू