देहरादून के स्‍कूल में हुआ छात्र का कत्‍ल, परिवार को बिना बताए स्‍कूल प्रबंधन ने कैंपस में दफनाया शव

देहरादून । उत्‍तराखंड में एक छात्र की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऋषिकेश के नजदीक स्थित एक स्‍कूल में सातवीं कक्षा के छात्र को उसके ही सीनियर छात्रों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हद तो तब हो गई, जब स्‍कूल प्रबंधन ने छात्र के शव को बिना उसके परिवार को सूचित किए, विद्यालय के कैंपस में ही दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये घटना 10 मार्च की है, लेकिन मामला पुलिस जांच के बाद अब सामने आया है। उत्‍तराखंड कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स देहरादून की एएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 12 साल के छात्र, जिसका परिवार उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में रहता है, उसे स्‍कूल कैंपस में क्रिकेट के बल्‍ले से पीट-पीटकर उसके सीनियर छात्रों ने ही मार डाला। दरअसल, मृतक छात्र का कसूर केवल इतना था कि उसने एक दुकान से बिस्किट का पैकेट चुरा लिया था। इसके बाद दुकानदार की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने होस्‍टल के छात्रों पर बिना अनुमति बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। ये बात सीनियरों को बहुत बुरी लगी। इसलिए उन्‍होंने छात्र को सबक सिखाने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र को उसके सीनियरों ने लगभग एक घंटे तक प्रताडि़त किया। इसकी सूचना जब स्‍कूल प्रबंधन को मिली, तो वे छात्र को अस्‍पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया, स्‍कूल प्रबंधन को जब पता चला कि छात्र की मौत हो गई है, तब पुलिस को मामले की सूचना देने के उन्‍होंने पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की। स्कूल प्रबंधन ने इस हत्या पर पर्दा डालने के लिए बिना उसके परिजनों की सहमति के शव को दफना तक दिया था। इस मामले में दो छात्रों समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्‍कूल कैंपस से पुलिस ने छात्र के शव को निकालकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही 302 समेत विभिन्‍न धाराओं में स्‍कूल प्रबंधन और छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।