ईमानदारी से ड्यूटी निभाना पड़ा भारी, नेता के बेटे ने इस तरह दिखाई धौंस

पानीपत/अंबाला। छावनी बस अड्डे के नजदीक एक पुलिस कर्मचारी ने बिना नंबर की एक्टिवा रोक ली। इस पर स्कूटी सवार छावनी के ही भाजपा के राष्ट्रीय संवाद सदस्य अनू सूल के बेटे सन्नी ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मी की धुनाई कर दी और वर्दी भी फाड़ दी। लालकुर्ती चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने साथ ले गई। उधर, युवक के पिता अनू सूल भी अपने साथियों के साथ चौकी में पहुंच गए। यहां युवकों ने घायल पुलिसकर्मी से माफी मांगी, लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद पड़ाव थाने में सन्नी सूल निवासी कच्चा बाजार और सचिन निवासी जंडली के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित बृहस्पतिवार सुबह कोर्ट में पेश किए जाएंगे। लालकुर्ती चौकी में तैनात ईएचसी सुखविंद्र कुमार राइडर नंबर पर एसपीओ मंजीत सिंह के साथ बस अड्डे के नजदीक गश्त कर रहा था। करीब साढ़े 11 बजे सब्जी मंडी के नजदीक बस अड्डे के सामने उन्होंने बिना नंबर की एक्टिवा चालक को रोका और उसके दस्तावेज मांगे। एक्टिवा चालक ने पूछताछ में अपना नाम सचिन निवासी जंडली ने कहा कि इसके दस्तावेज घर पर है और वह 15 मिनट में घर से मंगवा लेगा। इसी दौरान एक अन्य पर एक्टिवा पर सन्नी पहुंचा और उसने पुलिसकर्मी को धमकाया कि उसके पिता फ्रूट मार्केट के प्रधान हैं।