लखनऊ। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के दावे की एक बार फिर पोल खुल गई है। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में ग्लब्स की कमी के कारण मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन लगाने एवं अन्य स्वास्थ्य जांच के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए पहने जाने वाले ग्लब्स की कमी है। लिहाजा अस्पताल के विभिन्न वार्डों में तैनात कर्मचारी एक ही ग्लब्स से काम कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। यहां के टीबी और स्वाइन फ्लू जैसे वार्डों में कई बार पहने ग्लब्स से मरीजों को इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं है लेकिन जांच बिना ग्लब्स के की जा रही है। बिना ग्लब्स संक्रमित मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं इमरजेंसीेे वॉर्ड में बिना ग्लब्स के ही इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि ग्लब्स की कमी है। सवाल यह है कि इसके कारण न केवल अस्पताल प्रशासन मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है बल्कि यह कर्मियों और चिकित्सकों के लिए भी खतरनाक है।
ग्लब्स की कमी से जूझ रहा बलरामपुर अस्पताल, मरीजों में संक्रमण का खतरा