लखनऊ। भारत में चंद रोज पहले घुसपैठ का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के आधुनिक फाइटर प्लेन को एफ-16 को अपने मिग-21 से मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के शौर्य और पराक्रम का पूरा देश कायल है। देश के इस वीर सपूत पर लोगों को इतना नाज है कि लोग नवजात का नाम अभिनंदन रख रहे हैं। गोंडा, गाजीपुर के साथ हरदोई में कल जन्मे बच्चों को उनके अभिभावकों ने अभिनंदन नाम दिया है। गोंडा के जिला अस्पताल में कल देर शाम भारत को इंतजार था, वीर जवान अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी का। उसी समय जिला अस्पताल में पोर्टरगंज निवासी राजन मिश्र की पत्नी नीतू मिश्रा ने एक बालक को जन्म दिया। राजन मिश्रा विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुर के इतने कायल हो गए कि उन्होंने अपने पुत्र का नाम अभिनंदन रख दिया। इसी तरह से कल गाजीपुर में भी लोग जिस समय अभिनंदन की रिहाई का इंतजार कर रहे थे, उसी समय कवि प्रेम शंकर मिश्र ने अपने नवजात पोते का नाम अभिनंदन रखा। गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर के सिधौना में प्रेमशंकर मिश्र ने भी देश के लोगों में देश भक्ति का जज्बा जगाने का काम किया। उन्होंने अपने नवजात पोते का नाम अभिनंदन मिश्र रखा है। हरदोई जिला के शाहबाद में कल एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जिस समय बच्चे का जन्म हुआ उस समय उसके पिता तथा परिवार के अन्य लोगों की निगाहें टीवी पर लगी थीं। सभी अपने देश के वीर जवान अभिनंदन को पाकिस्तान में 60 घंटे बिताने के बाद भारत में आगमन का इंतजार कर रहे थे। बच्चे के जन्म लेते ही परिवार में खुशियों का माहौल था। इसी बीच परिवार के लोगों ने नवजात का नाम अभिनंदन रखने का फैसला किया। इतना सुनते ही खुशियों का माहौल त्योहार में तब्दील हो गया। शाहाबाद निवासी दीपू अवस्थी की कस्बा में एक दुकान है। दीपू अवस्थी की पत्नी मोनिका अवस्थी ने कल देर शाम शाहजहांपुर के एक नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया। परिवार के सभी लोग नर्सिंग होम में ही मौजूद थे। जिस दौरान मोनिका लेबर रूम में थीं, उसके कुछ ही देर बाद टीवी पर विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबरें आने लगीं। कुछ मिनट बाद ही लेबर रूम से खबर आई की मोनिका को बेटा हुआ है। इस पर दीपू के बड़े भाई मुकेश अवस्थी ने गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन भी आ गया। इसके बाद नवजात को परिजनों ने गर्व से अभिनंदन नाम दे दिया। दीपू ने बताया कि वह चाह रहे हैं कि उनका अभिनंदन भी विंग कमांडर अभिनंदन की तरह ही बने। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका पुत्र भी अभिनंदन जैसा वीर, पराक्रमी और देशभक्त हो। दीपू ने कहा कि मोनिका ने कल कहा था कि अगर बेटा हुआ तो वह उसका नाम अभिनंदन ही रखेंगी। मोनिका भी विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पराक्रम और देशभक्ति की मोनिका कायल हैं।
गोंडा, गाजीपुर व हरदोई में नवजात को दिया गया अभिनंदन नाम