इंदौर। तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद स्वाइन फ्लू का कहर कम नहीं हो रहा। बुधवार को शहर के 54 वर्षीय व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई। एक जनवरी के बाद से शहर में अब तक 164 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से 45 दम तोड़ चुके हैं। बुधवार को 13 संदिग्ध मरीजों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को जिस मरीज ने स्वाइन फ्लू से दम तोड़ा, उसे आठ मार्च को बीमारी के लक्षणों के बाद एमवायएच में भर्ती कराया गया था। परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले इस मरीज का स्वाब सैंपल इसी दिन जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया था। 11 मार्च को मिली रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि हुई थी। बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विभाग के मुताबिक अब तक 725 संदिग्ध मरीजों के स्वाब सैंपल भोपाल भेजे जा चुके हैं।
इंदौर शहर में स्वाइन फ्लू से 45वीं मौत