आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पूछताछ के लिए मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस पूछताछ के लिए वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत को भी बुलाया गया है। ईडी ने कल कोचर और धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर की तलाशी ली थी। ईडी ने यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की है। अधिकारियों के मुताबिक यह छापा मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से ईडी ने पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में किया गया। निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धुत एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (मनी लॉन्ड्रिंग कानून) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अधिक सबूतों की तलाश के लिए ईडी ने शुक्रवार सुबह यह छापेमारी की। इसमें पुलिस ने ईडी की मदद की।
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। लुक आउट नोटिस जारी करने के बाद तीनों लोग देश छोड़कर बाहर नहीं भाग पाएंगे। इस नोटिस के बाद एयरपोर्ट पर इनको रोक लिया जाएगा। लुक आउट नोटिस ऐसे लोगों के खिलाफ जारी किया जाता है, जिन्होंने किसी तरह का आर्थिक अपराध किया हो।
पति दीपक के साथ ईडी दफ्तर पहुंची चंदा कोचर, होगी पूछताछ