प्रयागराज : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी गोस्वामी ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। संगम सभागार में चुनाव के नोडल अधिकारियों और सह नोडल अधिकारियों की बैठक में डीईओ ने कहा कि चुनाव के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिथिलता बरतने पर कड़े दंड भुगतने होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने वाले 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दे दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तत्परता के साथ निर्वाचन ड्यूटी को पूरा करें, वरना किसी भी दशा में लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई तथा एफआइआर करवाने से वह नहीं हिचकेंगे। जिनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, उनमें संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता अनिल पटेल, अधीक्षण अभियंता एपी यादव, संदीप कुमार, उप निबंधक वीरेंद्र कुमार भारती, उप प्रबंधक राजेश कुमार, विवेक कुमार मिश्रा, राकेश मोहन, विनोद कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, अश्वनी कुमार सिंह तथा जयदेव सहायक प्रोफेसर शामिल हैं। बैठक में प्रभारी अधिकारियों एवं उनके सहायकों के बीच डीईओ ने चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारियों की ब्यौरेवार समीक्षा की। बूथों पर की जाने वाली व्यवस्थाएं, मतगणना स्थल पर आवश्यक तैयारियां, ईवीएम और वीवीपैट के संरक्षण, कानून व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार व्यवस्थाओं के प्रभारियों से एक-एक कर उनकी तैयारी के बाबत जानकारी ली।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश