प्रियंका का अमेठी दौरे पर जगह जगह भव्य स्वागत हुआ





 वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 27 मार्च। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी का आज उ0प्र0 के तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन अमेठी जाते समय चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं जोश से लबरेज भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं के साथ, उत्साह से परिपूर्ण गगनभेदी नारों की गूंज के बीच भव्य स्वागत किया गया। 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाडेय ने बताया कि अमेठी जाते हुए हैदरगढ़ बाजार में श्री पी0एल0 पुनिया सांसद, प्रभारी छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस एवं बाराबंकी लोकसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री तनुज पुनिया के नेतृत्व में श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी का अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के अपनत्व एवं उत्साह की भावना को भांपते हुए उन्होने बाजार में पैदल चलकर आम जन से मुलाकात कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों एवं विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं ने अनवरत ‘‘गरीब परिवार-बहत्तर हजार’’ के नारे लगाकर श्री राहुल गांधी जी द्वारा घोषित देश के सभी जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग आदि के पांच करोड़ गरीब परिवार जिससे पच्चीस करोड़ लोग आते हैं जो हमारी आबादी का बीस प्रतिशत हैं उनके लिए न्याय (न्यूनतम आय गारंटी योजना) के पक्ष में खुशी का इजहार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरान्त वहां से इन्हौना बाजार पहुंचने पर स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यहीं पर श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी ने कैन्सर की बीमारी से पीड़ित मो0 लतीफ से उनके घर पर जाकर मुलाकात किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरान्त श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी ने ए0एच0 इण्टर कालेज मुसाफिरखाना में आयोजित अमेठी लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल होकर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श कर क्रियान्वयन की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा की।

डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि यहीं पर मीडिया से बात करते हुए श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी ने मूविंग सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकांे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। साथ ही साथ उन्होने कहा कि डीआरडीओ जिसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने 1958 में किया था, ने आज तकनीकी विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित किया। न्याय (न्यूनतम आय गारण्टी योजना) पर बात करते हुए उन्होेने कहा कि हम इस योजना को लागू करेंगे, कांग्रेस ने जो कहा है उसे पूरा भी किया है। चुनाव विकास के मुद्दांे पर ही लड़े जायेंगे।