श्रावस्ती : पिता के सामने ही तेंदुए ने बच्ची को बनाया शिकार, लोग दहशत में

सिरसिया के ग्राम पंचायत धर्मंतापुर में एक तेंदुए ने पिता के सामने ही उसकी सात साल की मासूम बेटी को अपना शिकार बना लिया। पिता रामतीरथ उर्फ परिक्रमा और उनकी बेटी विमला शुक्रवार रात करीब आठ बजे खेत के पास खड़े थे। इसी बीच, गेहूं के खेत से बाहर निकले तेंदुए ने बच्ची को जबड़े में दबोच लिया। पिता कुछ समझते इससे पहले ही तेंदुआ उसे लेकर खेत में भाग गया। पिता के शोर मचाने पर लोग हांका लगाते हुए दौड़े तो तेंदुआ भाग निकला। बच्ची का क्षतविक्षत शव खेत में पड़ा मिला। सिरसिया में तेंदुए के हमले में एक हफ्ते में यह दूसरी मौत है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम दीपक मीणा, एसपी आशीष श्रीवास्तव व डीएफओ एपी यादव शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे। एक सप्ताह पूर्व सिरसिया के पटखौली के मजरा बालू गांव में तेंदुए ने एक बच्ची को शिकार बनाया था। पिछले साल तेंदुए के हमले में तीन बच्चों की जान चली गई थी। डीएम ने डीएफओ को पूरे इलाके की ड्रोन से सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं। एसडीएम भिनगा को आपदा मद से 4 लाख व वन विभाग से मिलने वाले 1 लाख रुपये तत्काल पीड़ित परिवार को देने का निर्देश दिया है।