वाराणसी। बाबतपुर स्थित एलबीएस इंटरनेशल एयरपोर्ट पर गुरूवार को हैदराबाद से वाराणसी वाया मुंबई होकर आने वाले स्पाईसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 704 से एक डाबरमैन कुत्ते की बुकिंग किसी कंपनी द्वारा किया गया था। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद जब सामान उतारने के लिये एयरलाइंसकर्मी विमान का गेट खोले तो पता चला कि उसमें एक कुत्ता चारों ओर टहल रहा है। कुत्ते को देखते ही एयरलाइंस के कर्मचारी डर गये और तत्काल एयरलाइंस मैनेजर व एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर को सूचित किया। उसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कुत्ते को पकड़ लिया और और कार्गो को सौंप दिया। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि पालकों या कंपनी द्वारा इन पालतू जानवरों और पक्षियों को कार्गो से भेजा जाता है। यह कोई बड़ी बात नहीं हैं हां यह है कि कुत्ता केज से बाहर कैसे निकल गया यह जांच का विषय है। हालांकि बाद में जांच के दौरान पता चला कि इसको कुंदन पांडेय, सिंगरौली विन्ध्यनगर के नाम से बुक कराया गया था, उन्होंने ही इसे बाहर से मंगाया था। उनका चालक एयरपोर्ट पर इसे लेने के लिए आया हुआ था और जांच के बाद इसे वाहन में लेकर चला गया।
विमान उतरा तो कार्गों केबिन में कर्मियों को टहलता मिला कुत्ता, एयरपोर्ट पर हड़कंप