उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में परिक्रमा मेला देखने गई किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ। रात के अंधेरे में घर के बाहर से उठाकर चौपहिया वाहन में दरिंदों ने किशोरी का वीडियो भी बनाया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। शिकायत करने पहुंची किशोरी को पिसावां पुलिस घंटों थाने में बैठाए रही लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तंग आकर पीड़िता ने जहर खा लिया। आपाधापी के बीच गुरुवार दोपहर बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। हालत बिगड़ने पर किशोरी को लखनऊ ट्रामा सेण्टर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बताते हैं कि पिसावां इलाके के एक गांव की किशोरी मंगलवार को होली परिक्रमा मेला में भजन-कीर्तन कार्यक्रम देखने के लिए अपनी दोस्त के घर गई थी। रात करीब एक बजे 15 वर्षीय किशोरी अपने छोटे भाई को लेकर शौच करने के लिए घर से बाहर निकली। आरोप है कि मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के वृन्दावन गांव निवासी रोहित सिंह पुत्र सुमेर सिंह, कुसहा निवासी महेन्द्र सिंह और पिसावां स्थित देवगवां निवासी अपिल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह के अलावा एक अन्य युवक आ गया। सभी उसे जबरन उठाकर अंधेरे में लेकर चले गए। चीख-पुकार करता हुआ पीड़िता का छोटा भाई घर पहुंचा और उसने सारी बात बताई। रात के अंधेरे में कई घण्टे की खोजबीन के बाद किशोरी एक चौपहिया वाहन में बंधी मिली। तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। पीड़ित पक्ष की मानें तो उनका परिवार थाने तक गया लेकिन एक न सुनी गई। कई घण्टों थाने में बैठाए रखा गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के रवैए से परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार दोपहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ी तो पुलिस के होश उड़ गए। अफरातफरी के बीच पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे किशोरी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां बिगड़ी हालत देखते हुए पीड़िता को लखनऊ ट्रामा सेण्टर भेजा गया है। एसपी एलआर कुमार का कहना है कि दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। रोहित सिंह नाम का एक आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अन्य की तलाश हो रही है। यदि पुलिस की ओर से कोई लापरवाही मिलेगी तो निश्चित तौर से लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी।
यूपी : परिक्रमा मेला गई किशोरी से गैंगरेप, दरिंदों ने बनाया वीडियो