उन्नाव। दिनांक 11.04.2019 को थाना असोहा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चंदनखेडा चैराहे के पास बबूल के जंगल झांडी के मध्य अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे शातिर अभियुक्त फूलचन्द्र मल्लाह को गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य बदमाश फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 04 देशी बन्दूक 12 बोर, 09 अद्धी 12 बोर, 01 बन्दूक देशी 315 बोर, 16 तमंचा 12 बोर, 48 जीवित कारतूस, 02 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस, 05 अधबने तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, अभियुक्त फूलचन्द मल्लाह के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या व आम्र्स एक्ट के 04 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना असोहा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।