हनुमानगढ़ी सागरिया पट्टी के महंत व अखिल भारतीय षडदर्शन अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदास की शुक्रवार देर अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया है। महंत ज्ञानदास को रक्तचाप, सीने व सिर में दर्द की शिकायत है। शुक्रवार शाम अचानक उलझन बढ़ने पर उनके शिष्य संजय दास ने निजी शिक्षक से सलाह मशविरा किया जिसके बाद उन्हें पीजीआई लाया गया। संजय दास ने बताया कि महंत जी के सिर व सीने में दर्द है और सांस लेने में परेशानी हो रही है।
महंत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ी, लखनऊ पीजीआई में करवाया गया भर्ती