उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेशनल रजिस्ट्रार ऑफ सिटीजन यानी एनआरसी पर बयान दिया। सीएम ने कहा कि गैर कानूनी ढ़ग से रह रहे लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया केंद्र से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत मानवाधिकार को पूरी तरह मानने वाला देश है लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता है।
देश की सुरक्षा और अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता- योगी