लखनऊ: हज कमेटी आफ इण्डिया ने हज-2020 हेतु आनलाइन हज आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 23 दिसम्बर, 2019 कर दी है। पासपोर्ट जारी होने की तिथि में भी बदलाव किया गया है। अब पासपोर्ट जारी होने की तिथि 23.12.2019 या उससे पूर्व एवं वैद्यता 20 जनवरी, 2021 तक होना आवश्यक की गयी है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक हज आवेदक जिलों में स्थापित हज ई-फैसिलीटेशन केन्द्रों में जाकर हज हेतु आवेदन शीघ्र कर लें। जिन इच्छुक हज आवेदकों ने नये पासपोर्ट हेतु आवेदन किये हैं और पासपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हो सके हैं या पासपोर्ट की वैद्यता अथवा अन्य कारणों से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ, बरेली एवं गाजियाबाद में उनके प्रकरण लम्बित हैं, उनके लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाने हेतु क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ, बरेली एवं गाजियाबाद को निर्देशित किया गया है कि इच्छुक हज आवेदकों के पासपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जायें। श्री गुप्ता ने बताया कि जिन हज आवेदकों के पास वैद्य पासपोर्ट उपलब्ध हैं, परन्तु किन्ही तकनीकी कारणों अथवा किन्हीं कठिनाईयों के कारण आनलाइन आवेदन 23 दिसम्बर तक नहीं कर सकेंगे, वह भी हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म को भरकर संलग्नकों सहित उ0प्र0 राज्य हज समिति में प्राप्त करा दें, ऐसे आवेदनों को वैद्य एवं समयान्तर्गत जमा माना जाएगा।
हज-2020: हज के आवेदन की अन्तिम तिथि 23 दिसम्बर तक बढ़ी