हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में शांति भंग करने के आरोप में पांच सपाइयों को जेल भेजा गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में मंगलावर को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी युवा छात्र सभा के कुछ पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र सभा के जिलाध्यक्ष समेत पांच को गिफ्तार कर जेल भेजा। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में माहौल गर्म गना हुआ है। इसी बीच हरदोई में मंगलावर को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी युवा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने शहर के सीएसएन कालेज के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रहम अली के साथ ही सपा नेता रामज्ञान गुप्ता, नीरज अवस्थी, अमित सिंह, हरिनाम सिंह को हिरासत में ले लिया। सभी को कोतवाली लाया गया और फिर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया। जिसके बाद उनका 151 में चालान किया गया। कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धारा 144 लागू है। ऐसे में हंगामा और विरोध करना अपराध है। सपाइयों ने शांति व्यवस्था में बिगाड़ने की कोशिश की उसी के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हरदोई- शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में पांच सपाई भेजे गए जेल