सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया, जिसमें वह पुलिसवाले की भूमिका में हैं. इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें रजनीकांत का एक्शन और डायलॉग एक नए अंदाज में देखने को मिलेगा. ट्रेलर में दिख रहा है कि रजनीकांत मुंबई पुलिस कमिश्नर हैं और गुंडों में उनका इतना खौफ है कि वे कह रहे हैं कि वह पुलिसवाला नहीं खूनी है. बता दें कि रजनीकांत का कहना है कि वह फिल्मों में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाना पसंद करेंगे. फिल्मों में एक लंबी शानदार पारी खेलने के बाद क्या अब भी कोई ऐसी शैली या किरदार है जिस वह पर वह काम करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में रजनीकांत ने कहा, "मैंने लगभग हर शैली में काम किया है. मैंने 160 फिल्में की हैं और फिल्म इंडस्ट्री में मुझे 45 साल हो गए हैं. मैं एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना चाहता हूं." रजनीकांत ने मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'दरबार' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपनी ये इच्छा जाहिर की। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने को लेकर किसी फिल्म निर्माता ने उनसे संपर्क किया है? इस पर सुपरस्टार ने कहा, "नहीं, अभी तक तो नहीं, मैंने इस बारे में हाल ही में सोचा है और अपनी इच्छा जाहिर की है."
रजनीकांत करना चाहते हैं ट्रांसजेडर का रोल