नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। कुछ अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं जिनकी पहचान भी की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं और बुधवार को इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पथराव के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत बृजपुरी में एक एफआईआर भी दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस ने आज सुबह शहर के सीलमपुर इलाके में गश्त की।
सीलमपुर हिंसा मामले में छह लोग गिरफ्तार, 3 FIR दर्ज