लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में दो दिन उपद्रव के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन से भेंट की। राजभवन में राज्यपाल से करीब आधा घंटा की मुलाकात के दौरान प्रदेश के हालात पर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को बताया कि उत्पात मचाने वाले सभी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश में आज हालात नियंत्रण में हैं और सभी जगह शांति है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इस भेंट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सरकारी संपत्ति के साथ ही जानमाल को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन ने की मुलाका