वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एस के सोनी
रायबरेली 26 अगस्त। भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि का आज चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें भूमि विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा। देवेंद्र बहादुर सिंह " बबलू बैसवारा" सदर शाखा से निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए। महराजगंज से शिव बालक पाल, बछरांवा से राम प्रताप चौधरी, नसीराबाद से कमलेश वैश्य, लालगंज से भानु प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसके बाद कार्य कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जीते प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। डलमऊ व सलोन शाखा के लिए अब मतदान होगा।
भूमि विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव में बीजेपी का दबदबा