वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 25 अगस्त। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में राजधानी कोरोना हास्पिटल को राष्ट्रीय स्तर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि एस0जी0पी0जी0आई0 के राजधानी कोरोना हास्पिटल में स्थापित 210 बेड्स में 120 आई0सी0यू0 में बेड क्रियाशील हैं। उन्होंने कहा कि यहां डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ की डेडीकेटेड टीम 24 घण्टे अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
श्री खन्ना ने बताया कि राजधानी कोरोना हास्पिटल के मरीजों की रिकवरी दर बढ़ी है। यहां माह अप्रैल, 2020 में रिकवरी दर 67 प्रतिशत, माह मई में 91 प्रतिशत, माह जून में 78.5 प्रतिशत, माह जुलाई में 89 प्रतिशत व माह अगस्त, 2020 में रिकवरी दर 87 प्रतिशत हैं। उन्होंने बताया कि यहां डायलिसिस एवं आपरेशन थियेटर की व्यवस्था के साथ ही रेमडेजिविर दवा एवं प्लाज्मा थैरेपी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर कुल 10 डायलिसिस मशीनें क्रियाशील हैं जिससे प्रतिदिन लगभग 10-12 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। मार्च, 2020 से अब तक लगभग 450 लोगों की डायलिसिस की गयी है। उन्होंने बताया कि यहां पर 90 वर्ष की आयु वर्ग से लेकर एक वर्ष से कम आयु वर्ग के मरीज इलाज के उपरांत पूर्णतया स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दूबे ने बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सभी अत्याधुनिक मशीनों, उपकरणों एवं दवाओं आदि के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी। - जयेन्द्र सिंह
एसजीपीजीआई को राष्ट्रीय स्तर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया गया - सुरेश कुमार खन्ना