जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए 303.60 लाख स्वीकृत

वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। उत्तर प्रदेश शासन ने राष्ट्रीय पशुधन प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 303.60 लाख रूपये (तीन करोड़ तीन लाख साठ हजार रूपये) स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत धनराशि में 60 प्रतिशत केन्द्रांश तथा 40 प्रतिशत राज्यांश सम्मिलित है तथा इसका व्यय अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना का उद्देश्य बकरियों का आनुवांशिक सुधार तथा उच्च गुणवत्ता की जमुनापारी बकरियों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाना है।-  निधि वर्मा


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image