क्राइम : लूट की लाखों की सोने की चैन के साथ 03 शातिर गिरफ्तार

वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
फिरोजाबाद/ दिनांक 27.08.2020 को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जलेसर रोड ककररू कोठी चैराहा के पास से दो अभियुक्तों 1-रिजवान उर्फ मुन्ना 2-आशिफ उर्फ आरिफ 3-राजेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 लाख रू0 कीमत की लूट की 03 सोने की चैन, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस व 01 मोटरसाइकिल आदि बरामद हुयी।
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.08.2020 को जलेसर रोड से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 398/2020 धरा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
 गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद माल को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
 इस संबंध में थाना उत्तर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रिजवान उर्फ मुन्ना नि0 4/27 तकिया वजिरशाह कोत0 आगरा।
2-आशिफ उर्फ आरिफ नि0 संतकबीर स्कूल के पास ख्वासपुरा शाहगंज फिरोजाबाद।
3-राजेश नि0 कुर्रीकूपा थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
बरामदगी
1-03 लाख रू0 कीमत की लूट की 03 सोने की चैन।
2-02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस व 01 मोटरसाइकिल आदि।