- 250 बोरी सीमेंट व आला कत्ल लोहे की रॉड भी बरामद, एसपी के साथ लखनऊ आईजी जोन ने किया किरण हाल में खुलासा
वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी
रायबरेली 25 अगस्त। मिल एरिया थाना क्षेत्र में संचालित बिरला सीमेंट फैक्ट्री से बीती 14 अगस्त को 640 बोरी सीमेंट लेकर अम्बेडकरनगर जा रहे ट्रक के चालक व क्लीनर समेत लापता होने के मामले का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटे हुए ट्रक व सीमेंट समेत घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा लखनऊ आईजी जोन ने किया। ज्ञात हो कि मिल एरिया थाना क्षेत्र में संचालित बिरला सीमेंट फैक्ट्री से 14 अगस्त को ट्रक चालक अपने साथी प्रह्लाद पांडेय के साथ ट्रक में 640 बोरी सीमेंट लेकर अम्बेडकर नगर के लिए रात 9 बजे रवाना हुआ था। उसकी अपने मालिक से रात 9.20 पर आखिरी बार बात हुई और जब दो दिनों तक उसकी बात नही हुई तो ट्रक मालिक कृष्ण कुमार तिवारी ने 16 अगस्त को इनकी सूचना मिल एरिया पुलिस को दी।मामला ट्रक समेत सीमेंट व चालक व उसके साथी के गायब होने का था तो पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और मामले की सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस के साथ ही कई टीमो को लगाया गया। इसी बीच 18 अगस्त को पुलिस को ट्रक प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ा मिला। 19 अगस्त को चालक विनय का शव डीह थाना क्षेत्र के नैया नाला से बरामद हुआ और 23 अगस्त को क्लीनर का शव मिल एरिया थाना क्षेत्र के नैया नाला से बरामद हो गया। इसी बीच 24 अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के दुसौती गांव के पास से मुख्य अभियुक्त अजय को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, क्लीनर के खून आलूदा कपड़े व 250 बोरी सीमेंट व आला कत्ल लोहे की रॉड बरामद कर ली। उससे पूछताछ के आधार पर जाकिर नाम के उनके साथी को भी धर दबोचा गया और उनके पास से 200 बोरी सीमेंट बरामद कर ली गई। आरोपी अजय सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को वो अपने साथी अमित,अतुल व रोहित के साथ खसपरि में बैठकर चाय पी रहा था उसी समय ये ट्रक वंहा से निकला तो उन्होंने कार से उसका पीछा कर लिया। मोहम्मदपुर चुरई बार्डर के पास उन्होंने आगे कार खड़ी कर ट्रक को रोक लिया और रॉड से चालक व क्लीनर को पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को नैया नाले में फेंक दिया व उसके कपड़ो से खून के धब्बे पोंछ दिए।आलाकत्ल को झाड़ियों में छिपाकर व सीमेंट को जाकिर के गोदाम में उतार दिया और ट्रक को खड़ा कर चल दिये।दूसरे दिन ट्रक को प्रतापगढ़ में खड़ा कर वंहा से चलते बने। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद कर लिए और उनके फरार साथियों की तलाश में जुट गई।
लूटे हुए ट्रक व सीमेंट समेत घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार