वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी
रायबरेली 25 अगस्त। आखिरकार कुंडवल से गायब हुई बालिका का पता पुलिस नहीं लगा सकी। लखनऊ से आई पीएसी टीम ने अब बालिका की खोजबीन शुरू की है। बताते चलें कि गुरुवार को कुंडवल गांव की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका रूबी पुत्री नन्हकू घर से गायब हो गई थी। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस उसकी तलाश में हाथ पाव मारती रही इसके बाद उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ लोगों को कोतवाली लाकर पूंछतांछ भी की लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे। मंगलवार को लखनऊ से डेढ़ सेक्शन पीएसी कुंडवल गांव पहुंची। पीएसी के जवान नाव लेकर गायब बालिका के घर के निकट स्थित तालाब में उतरे और काफी देर तक पानी में उसकी खोजबीन करते रहे। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह तथा कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बालिका की तलाश को लेकर पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश देते रहे।
रायबरेली 25 अगस्त। आखिरकार कुंडवल से गायब हुई बालिका का पता पुलिस नहीं लगा सकी। लखनऊ से आई पीएसी टीम ने अब बालिका की खोजबीन शुरू की है। बताते चलें कि गुरुवार को कुंडवल गांव की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका रूबी पुत्री नन्हकू घर से गायब हो गई थी। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस उसकी तलाश में हाथ पाव मारती रही इसके बाद उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ लोगों को कोतवाली लाकर पूंछतांछ भी की लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे। मंगलवार को लखनऊ से डेढ़ सेक्शन पीएसी कुंडवल गांव पहुंची। पीएसी के जवान नाव लेकर गायब बालिका के घर के निकट स्थित तालाब में उतरे और काफी देर तक पानी में उसकी खोजबीन करते रहे। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह तथा कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बालिका की तलाश को लेकर पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश देते रहे।