पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वज झुका कर श्रद्धांजलि दी गई


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी जी का यूँ हम लोग के बीच से जाना एक युग का अंत है। श्री मुखर्जी राज्यसभा से शुरू किए गए अपने राजनैतिक जीवन मे पार्टी और सरकार में एक कुशल मंत्री के रूप में, लोकसभा में नेता सदन के रूप में, योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में, देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में तथा पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में अपनी श्रेष्ठतम सेवाएं देश और पार्टी और सरकार को दी है। उनका चरित्र बहुत विशाल और उच्च नैतिक आदर्शों से परिपूर्ण था । ऐसे महामानव का हमारे बीच से जाना भारतीय समाज, राजनीति और देश मे एक शून्य पैदा करेगा जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है । उनका जाना हर कांग्रेसी के लिए अपूरणीय क्षति है । हम सब लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है । 


- श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी को शत शत नमन । 


     इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय के ध्वज को उनकी पावन स्मृति में झुका दिया गया और एक शोकसभा आयोजित करके उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
    शोक सभा मे मनोज तिवारी, प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, मीडिया संयोजक ललन कुमार, प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह के अलावा लखनऊ जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी, संजय शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, आलोक रैकवार, अन्नू सोनी, मो0 शोएब खान सहित तमाम कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रणब दा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image