वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अगस्त। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 29.08.2020 को प्रातः समय 10.05 पर वीमेन पावर लाइन-1090 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
ऽ पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा सर्वप्रथम वीमेन पावर लाइन-1090 भवन परिसर का भ्रमण किया गया। परिसर भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर बिल्ड़िग सामग्री बेतरतीब पड़ी दिखायी दी। बिल्ड़िग सामग्री भवन में हो रहे कार्य से सम्बन्धित बतायी गयी। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा इस पर आपत्ति प्रकट करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये गये कि रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाय। कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत भवन व परिसर की साफ-सफाई व उसके सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाय।
ऽ वीमेन पावर लाइन-1090 कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान काल टेकर्स के मध्य सोशल डिस्टेसिंग पर बल देते हुए कार्यस्थल पर कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन्स का पूर्ण अनुपालन कराते हुए सेनेटाइजेशन आदि कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
ऽ भ्रमण के दौरान उपस्थित दिवस अधिकारी द्वारा सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर हो रहे कार्य के सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। सेफ सिटी प्रोजेक्ट के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित अवधि में गुणवत्तापरक कार्य करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ऽ भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षण कार्यो में नियुक्त कुछ अधिकारी अनुपस्थित व विलम्ब से आना पाये गये, जिसके सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक वीमेन पावर लाइन- 1090 को निर्देशित किया गया कि वे सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करें एवं सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से ड्यूटी पर उपस्थित हों।
पुलिस महानिदेशक द्वारा वीमेन पावर लाइन-1090 का किया गया औचक निरीक्षण