वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 24 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष ए0ई0एस0, जापानी इन्सेफ्लाइटिस सहित विभिन्न वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण में प्राप्त सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए इस कार्य को पूरी तेजी से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। ऐसे में हमें कोरोना से भी लड़ना है और संचारी रोगों पर भी प्रभावी अंकुश लगाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापरक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। जनजागरण और जनसहभागिता के माध्यम से जनस्वास्थ्य की गंभीर चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। गत वर्ष संचारी रोगों के नियंत्रण में अच्छी सफलता मिली है। इस वर्ष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को और अधिक तेजी प्रदान करते हुए संचालित किया गया। कोविड-19 तथा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्तमान में प्रदेश के ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में ए0ई0एस0 रोगियों तथा मृतकों की संख्या में क्रमशः 48 प्रतिशत तथा 35 प्रतिशत की कमी पाई गई है। इसके साथ ही जे0ई0 के रोगियों में 38 प्रतिशत, मलेरिया के रोगियों में 31 प्रतिशत, डेंगू के रोगियों में 23 प्रतिशत तथा कालाजार के रोगियों में 74 प्रतिशत की कमी पाई गई है।
रोग 20 अगस्त, 2019 20 अगस्त, 2020
ए0ई0एस0 816 - 34 396 - 12
जापानी इन्सेफ्लाइटिस 50 - 4 19 - 2
मलेरिया 15,101 - 0 4,687 - 0
डेंगू 135 - 2 32 - 0
प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2018 के समान वर्ष 2019 में 3 चरणों में तथा वर्ष 2020 में पुनः 2 चरणों में 1 माह का विशेष रोग संचारी नियंत्रण एवं 15 दिवसीय दस्तक अभियान सम्पादित किया गया। इसके अन्तर्गत अन्तर्विभागीय गतिविधियों, जन-जागरूकता, प्रचार-प्रसार की कार्यवाही के फलस्वरूप वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 में प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर (ए0ई0एस0/जे0ई0) के रोगियों एवं रोग के कारण हुई मृत्यु की संख्या में कमी आयी। वृहद जे0ई0 विशेष टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप पुष्ट जे0ई0 रोगियों की संख्या में भी कमी आयी है।
विशेष संचारी रोग अभियान माह जुलाई, 2020 में सम्पादित गतिविधियों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 55 हजार से अधिक ग्राम सभाओं एवं 74 हजार से अधिक ग्राम स्वास्थ्य, पोषण तथा स्वच्छता समिति की बैठकें आयोजित की गईं। अभियान के दौरान 1 लाख 34 हजार से अधिक ग्रामों में खरपतवार की कटाई की गई तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक नालियों की सफाई की गई।
शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के दृष्टिगत 61 हजार से अधिक इण्डिया मार्का-प्प् हैण्डपम्पों एवं 28 हजार से अधिक उनके प्लेटफाॅर्म की मरम्मत की गई। 1,000 से अधिक कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर सन्दर्भित किया गया। शहरी क्षेत्रों में 8 हजार 800 से अधिक वाॅडर््स में फाॅगिंग कराई गई एवं पशुपालन तथा कृषि विभाग द्वारा सूकर पालकांे के संवेदीकरण एवं चूहे-छछूंदरों पर नियंत्रण हेतु क्रमशः 33 हजार एवं 61 हजार से अधिक बैठकों का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 1 लाख 41 हजार से अधिक स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया गया।
दस्तक अभियान माह जुलाई, 2020 की गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुये आशाओं द्वारा 20 लाख से अधिक घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान ए0ई0एस0/जे0ई0, वेक्टर जनित रोग एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया गया। 01 लाख 77 हजार से अधिक मातृत्व बैठकों का आयोजन किया गया। ए0ई0एस0 रोग पर चर्चा हेतु 76 हजार से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की बैठकों का आयोजन किया गया। स्वच्छ पेयजल के उपयोग हेतु 02 लाख 37 हजार से अधिक क्लोरिनेशन डेमो आयोजित किये गये।
सरकार संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध - योगी आदित्यनाथ