वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अगस्त। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के कार्यों पर व्यय करने के लिए 03 अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि को प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन के निवर्तन पर रखा गया है। इस संबंध में 21 अगस्त, 2020 को शासनादेश जारी किया गया है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराया जाय। इसके साथ ही वित्तीय अनुशासन एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाय।
इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा दूसरा शासनादेश 21 अगस्त, 2020 को जारी किया गया है, जिसके अन्तर्गत 2020-21 में मध्य गंगा नहर परियोजना द्वितीय चरण के लिए पुनरीक्षित धनराशि 02 अरब रुपये परियोजना के कार्यों पर वहन करने के लिए स्वीकृत की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सिंचन क्षमता बढ़ाने में इस परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
जारी शासनादेश में इस धनराशि प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन के निवर्तन पर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि परियोजना को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाय, जिससे पुनः कास्ट ओवर रन एवं टाइम ओवर रन की स्थिति उत्पन्न न हो। कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। - केवल
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना हेतु 03 अरब रुपये स्वीकृत