वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के टेंट, कैटरिंग, लॉन, गेस्ट हाउस के व्यापारी मांगलिक अवसरों पर शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर 1 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को लालबाग सुपर मार्केट से नगर निगम तक "पैदल मार्च" निकालेंगे व प्रशासन को गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
- समारोह स्थल के क्षेत्रफल के हिसाब से व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी मांगलिक समारोह में केवल 100 व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति की गाइडलाइन के कारण "वेडिंग इंडस्ट्री" बुरी तरह प्रभावित हो गई तथा इस क्षेत्र के टेंट, कैटरिंग, लाॅन ,गेस्ट हाउस ,डीजे ,फ्लावर, डेकोरेशन, बैंड बाजा आदि व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। "लखनऊ आदर्श टेंट एवं कैटरिंग एसोसिएशन" के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया एसोसिएशन की मांग है कि समारोह स्थल के क्षेत्रफल के हिसाब से समारोह में शामिल होने वालों व्यक्तियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में अनेक लॉन, गेस्ट हाउस 10,000 से लेकर 50,000 स्क्वायर फिट के हैं। विजय कुमार ने कहा सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से यदि एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति से शारीरिक दूरी 6 फिट की माना जाए तो 3600 स्क्वायर फिट में 100 व्यक्ति तथा 7200 स्क्वायर फिट में 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। अतः उसी अनुपात में समारोह स्थल के क्षेत्रफल को देखते हुए संख्या बढ़ाई जाए तो वेडिंग इंडस्ट्री शुरू हो जाएगी तथा साथ ही साथ जनता को भी मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा मिलेगी।
विजय कुमार ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने हेतु 1 अक्टूबर, दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे लालबाग सुपर मार्केट से नगर निगम लालबाग तक समारोह में कार्यक्रम स्थल के क्षेत्रफल के अनुपात में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में वेडिंग इंडस्ट्री के व्यापारी "पैदल मार्च " निकालेंगे तथा प्रशासन के माध्यम से गृहमंत्री को अपना ज्ञापन भेजेंगे।