वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आज आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फैसले को अफसोसजनक बताते हुए इसे न्यायिक कम राजनैतिक फैसला ज्यादा बताया है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक सुनियोजित घटना थी जिसकी तैयारी के लिए महीनों अभियान चलाया गया था और जिसके साक्ष्य भी लिब्राहन आयोग और अदालत में गवाहों ने पेश किये थे।
शाहनवाज आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब बाबरी मस्जिद विध्वंस को कानून का भयावह उल्लंघन बता चुकी है तो फिर इस तरह का फैसला कितना हद तक न्यायिक है इसमे कुछ भी छिपा नहीं रह जाता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस तर्कविहीन निर्णय के खिलाफ राज्य और केंद्र सरकारें उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगी और बगैर पक्षपात या पूर्वाग्रह कानून और संविधान का अनुपालन करेंगी।
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस का फैसला न्यायिक कम राजनैतिक ज्यादा - शाहनवाज आलम