वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 सितम्बर। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि विभिन्न जनपदों में अधिकांश ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया है, जिससे शासन को प्राप्त होने वाला राजस्व प्रभावित हो रहा है। उन्होने बताया कि ईंट-भट्ठा सत्र 2020-21 माह अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होगा, जिसके अन्तर्गत जनपदों में विभिन्न श्रेणी के साधारण भट्ठे तथा जिग-जैग भट्ठे संचालित होंगे।
डाॅ0 रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह ईंट-भट्ठा मालिकों से बकाया धनराशि जमा कराने के उपरान्त ही भट्ठा सत्र 2020-21 में ईंट-भट्ठे की संचालन की अनुमति प्रदान करें।
भट्ठा संचालक शीघ्र बकाया विनियमन शुल्क जमा करें, - डाॅ0 रोशन जैकब