वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 सितम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह के निर्देषानुसार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सहमति से वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने जनपद देवरिया में रजनीकांत मिश्रा, जनपद उन्नाव में संतोष यादव, कानपुर में विमलेष पाठक, जौनपुर में रामआसरे विष्वकर्मा, बुलंदशहर में डाॅ0 राजकुमार सांगवान, फिरोजाबाद में अनूप चौधरी, रामपुर अशोक चौधरी तथा अमरोहा में अजय प्रमुख को प्रभारी मनोनीत किया है।
डाॅ0 अहमद ने इन मनोनीत प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वे सम्बन्धित जनपदों में जन-जन तथा गांव गांव तक राष्ट्रीय लोकदल और किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह की नीतियों को पहुंचाकर दल को मजबूत करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे और आम जनता के साथ साथ किसानों और कामगारों की समस्याओं को स्वयं तथा पार्टी नेतृत्व द्वारा दूर कराने का प्रयास करेंगे।
डाॅ0 मसूद अहमद ने जनपदों में प्रभारी मनोनीत किये