कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल आसमान छू रहा है - सुनील सिंह


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 सितम्बर। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि डॉलर रुपया एक बराबर होगा। लेकिन आज पेट्रोल डीजल एक बराबर हो गया है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और विरोध दर्ज कराने की बात कही। मोदी जी ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार प्रधानमंत्री ने रुपये और डॉलर को एक बराबर करने की बात कही थी वो तो नहीं हुआ. पेट्रोल-डीजल एक बार कर दिया। लॉक डाउन और कोरोना के कारण देश की आय घटी, अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। मोदीजी ने महंगाई के थपेड़े डबल कर दिए।   
     उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को अपने हाल पर छोड़ दिया है। हम सबका फर्ज है कि मिलकर कोरोना को हराएं। मैं जनता से सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील करता हूं.  लोकदल की मांग है। राज्य व केंद्र सरकार पेट्रोलियम पर टैक्स को संयमित कर डीजल के दामों में कटौती करें। किसानों को राहत दिलाएं। डीजल के दाम प्रत्यक्ष रूप से फसल उत्पादन लागत को प्रभावित करते है, ऐसे में डीजल के बढ़े दामों से किसानों का आर्थिक बजट बिगड़ा है। स्थाई नीति बनाकर बुवाई व कटाई के समय कृषि आदानों के दामों में बढ़ोत्तरी पर रोक लगाई जाएं।