वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर)/वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष)/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, सितम्बर-2020 वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 25-09-2020 से 12-10-2020 के मध्य प्रचलित है। उक्त परीक्षा हेतु जनपद गोण्डा में स्थित राजकीय संस्था राजकीय पालीटेक्निक, आदमपुर, तरबगंज, गोण्डा को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।
परीक्षा केन्द्र पर अराजक तत्वों के आने-जाने एवं परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने संबंधी शिकायती पत्र दिनांक 26-09-2020 जो निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश कानपुर को संबोधित है, परिषद कार्यालय को प्राप्त हुआ। प्राप्त शिकायत के आधार पर डा0 आर0के0 सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जिलाधिकारी, गोण्डा से तत्काल दूरभाष पर वार्ता की गयी। वार्ता उपरांत जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक सुरक्षाबल की तैनाती की गयी, एवं ए0डी0एम0 एवं तहसीलदार की तैनाती नोडल मजिस्ट्रेट के रूप में की गयी, फलस्वरूप परीक्षा केन्द्र पर सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न हो रही है। परिषद द्वारा दिनांक 25-09-2020 एवं 26-09-2020 को संपन्न हुई परीक्षा की रिकार्डिंग की जांच हेतु समिति का गठन किया गया। जांच समिति द्वारा उक्त दिवसों में संपन्न हुई परीक्षा रिकार्डिंग का अवलोकन/परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि वास्तव में दिनांक 26-09-2020 को द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है।
मनोज कुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश कानपुर की अध्यक्षता में दिनांक 30-09-2020 को संपन्न हुई परीक्षा समिति की बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से राजकीय पालीटेक्निक, आदमपुर, तरबगंज, गोण्डा परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 26-09-2020 को द्वितीय पाली में संपन्न हुई परीक्षा को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया। दिनांक 26-09-2020 को अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक संपन्न हुई परीक्षा, फार्मास्युटिकल-।। (प्रश्नपत्र कोड 0427) को दिनांक 05-10-2020 को प्रथम पाली (पूर्वान्ह 9.00 बजे से 12 बजे तक) एवं दिनांक 26-09-2020 को अपरान्ह 2.00 बजे से 4.00 बजे तक संपन्न हुई परीक्षा एप्लाइड फिजिक्स-। (प्रश्नपत्र कोड 1903) को दिनांक 09-10-2020 को प्रथम पाली (पूर्वान्ह 9.00 बजे से 11 बजे तक) में संपन्न कराये जाने का निर्णय परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है। दिनांक 05-10-2020 एवं 09-10-2020 को संपन्न होने वाली परीक्षा राजकीय पालीटेक्निक, आदमपुर, तरबगंज, गोण्डा पर ही आयोजित की जाएगी। - इंजेश सिंह
परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा 25 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक