वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 सितम्बर। जिला मैजिस्ट्रेट लखनऊ ने स्वै0 संस्था लीलावती मुंशी, दत्तक ग्रहण इकाई मोतीनगर लखनऊ में आवासित शिशु (मुग्धा) की दिनांक 26 अगस्त 2020 को हुई मृत्यु की मैजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह को नामित किया गया है।
नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह ने मैजिस्ट्रीरियल जांच के सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देना हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/लिखित साक्ष्य/बयान देना हो तो वह 15 दिन के भीतर नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ के कार्यालय कक्ष संख्या-21 कलेक्ट्रेट लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में (सार्वजनिक अवकाश छोड़कर) कार्यालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
संस्था लीलावती मुंशी, दत्तक ग्रहण इकाई में शिशु मुग्धा की मृत्यु के सम्बन्ध में जानकारी ज़रूर दे - नगर मैजिस्ट्रेट