संयुक्त निदेशक ग्रेड के 55 चिकित्साधिकारियों को अपर निदेशक पद पर प्रोन्नति दी गयी - अमित मोहन प्रसाद


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 सितम्बर। प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 55 चिकित्साधिकारियों को अपर निदेशक पद पर प्रोन्नति दी गयी है।
      यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अवगत कराया है की प्रोन्नत किये गए चिकित्साधिकारियों में डॉ0 जनार्दन मणि त्रिपाठी, डॉ0 रवींद्र कुमार, डॉ0 राजेंद्र सिंह मौर्या, डॉ0 अंजन कुमार दास, डॉ0 सैय्यद हसन इरशाद जैदी, डॉ0 छोटे लाल, डॉ0 अरुण प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ0 संतोष पाण्डेय, डॉ0 रमेश चंद्र भट्ट, डॉ0 बृजेन्द्र सिंह यादव, डॉ0 कंचन अग्रवाल, डॉ0 लिली सिंह, डॉ0 कल्पना सिंह, डॉ0 कल्याणी मिश्रा, डॉ0 नीता रानी, डॉ0 रेनू श्रीवास्तव वर्मा डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 मीनाक्षी गर्ग (विज), डॉ0 ज्योति सक्सेना, डॉ0 मला कुमारी सिन्हा, डॉ0 दीपा त्यागी, डॉ0 अनुपमा कटियार, डॉ0 किरण सचान डॉ0 रोचसमति पाण्डेय, डॉ0 लिली श्रीवास्तव, डॉ0 रागिनी रानी गुप्ता, डॉ0 रेनू गुप्ता, डॉ0 मनीषा अग्रवाल, डॉ0 सुषमा श्रीवास्तव, डॉ0 प्रतिमा पवार, डॉ0 अरुणा रानी चंद्रा, डॉ0 उर्मिला यादव, डॉ0 आभा वर्मा, डॉ0 प्रकाश चंद्र जैन, डॉ0 ज्योति कुमारी, डॉ0 सुधा वर्मा, डॉ0 निरूपमा मिश्रा दीक्षित, डॉ0 उर्मिला चैधरी, डॉ0 श्रीनारायण बाजपेई, डॉ0 आनंद ओझा, डॉ0 चंद्र कुमार प्रसाद, डॉ0 कमल कुमार, डॉ0 प्रसन्न कुमार, डॉ0 रमेश गोयल, डॉ0 सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ0 इंद्र कुमार शर्मा डॉ0 कैलाश नाथ तिवारी, डॉ0 कुलदीप कुमार गुप्ता, डॉ0 विजय दीपक वर्मा, डॉ0 मोहन जी श्रीवास्तव, डॉ0 अभय चंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 गिरीश कुमार मिश्रा, डॉ0 रामायण प्रसाद यादव, डाॅ0 आलोक कुमार तथा डॉ0 श्रीकृष्ण गोपाल सिंह का नाम शामिल है। - डा सीमा गुप्ता