वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी विश्वास योजना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र ने इस योजना को विघटनकारी बताते हुये सरकार पर हमला बोला कि कोरोना संकट से कोई जाति विशेष या धर्म विशेष के लोग नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता प्रभावित हुई है ऐसे समय में प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ दलितों और पिछड़ों को केवल आर्थिक रूप से स्थापित करने हेतु सहायता उपलब्ध कराना घोर निंदनीय व अन्यायपूर्ण। इस महामारी की चपेट में सभी जातियों एवं धर्मो के लोग आये है। आर्थिक रूप से टूटे हुये लोग तो सभी जातियों में है अतः सरकार को नीतिगत कल्याणकारी योजनाएं बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोविड-19 काल मे जिनका भी रोजगार छिन गया या व्यवसाय बंद हो गया है वह सभी आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग इस योजना के पात्र है वह चाहें किसी भी जाति या धर्म के हों। अन्यथा सरकार द्वारा निर्मित नीतियों में वोट बैंक व राजनीति की बू आती है योगी सरकार को विस्मरण नहीं होना चाहिए कि सत्ता में आने के लिए उन्हें सभी जाति धर्म के लोगों ने वोट किया था और मुख्यमंत्री या सरकार किसी एक जाति धर्म की नहीं बल्कि समस्त जनता की होती है। सामान्य वर्ग में आने वाले लोगों पर भी उतना ही कहर टूटा है जितना कि पिछडा वर्ग या दलित वर्ग के ऊपर।
विश्वास नहीं बायस्ड योजना है - अनुपम मिश्र