वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए आरक्षण बचाओ समिति एवं अन्य संगठनों से जुड़े 2 दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुजफ्फरनगर के संजय कुमार, सहारनपुर के प्रदीप कुमार, मुरादाबाद के एस.पी. सिंह, अजय कश्यप, बरेली के प्रेम सिंह, पीलीभीत के वीरेन्द्र कुमार वर्मा, बादशाह कश्यप, बलराम, बालकराम, बदायूॅं के हेमेन्द्र कुमार कश्यप, लखीमपुर के राधेश्याम निषाद, दीपक निषाद, कुशीनगर के श्रीमती सरिता पाण्डेय मिश्र एवं क्षितेष पाण्डेय आदि के नाम प्रमुख हैं।
आरक्षण बचाओ समिति एवं अन्य संगठनों से जुड़े दर्जनों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की