वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 अक्टूबर। सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि थाना काकोरी के बेहटा ग्राम के पास दिनांक 26-10-2020 की सुबह मिले अज्ञात महिला के शव के प्रकरण में ग्राम प्रधान बेहटा की तहरीर पर थाना काकोरी पर हत्या का अभियोग पंजीकृत करते हुए शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर महोदय द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड के द्वारा ट्रैक करने का प्रयास किया गया तथा फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए l शवों की शिनाख्त व घटना के अनावरण के लिए कुल 5 टीमें गठित की गई हैं l घटनास्थल की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं l आस-पास के गांव में मृतका के शव के फोटोग्राफ दिखाकर शिनाख्त का प्रयास किया गया है l आसपास के थानों व उन्नाव के सरहदी थानों हसनगंज व सोहरामऊ में भी गुमशुदा इस उम्र की महिलाओं के विवरण प्राप्त किए गए हैं l अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है l शीघ्र ही शव की शिनाख्त करवा कर घटना का अनावरण किया जाएगा l
अज्ञात महिला के शव कि पहचान व घटना के अनावरण हेतु 5 टीमें गठित : सुरेश चंद्र रावत