वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 अक्टूबर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अपने खिलाफ लम्बे समय से लंबित विभागीय कार्यवाहियों के संबंध में आज लोकायुक्त उपजस्टिस संजय मिश्रा के समक्ष परिवाद दायर किया है। अपने परिवाद में अमिताभ ने कहा कि उनके खिलाफ 2015-16 में 4 विभागीय कार्यवाहियां शुरू की गयीं. इन सभी विभागीय कार्यवाही में उनके द्वारा हर स्तर पर पूरा सहयोग किया गया, इसके बाद भी मात्र शासन के स्तर पर की गयी भारी लापरवाही के कारण ये सभी विभागीय कार्यवाही आज तक लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवाएँ दंड एवं अपील नियमावली के नियम 8 में विभागीय कार्यवाही के 06 माह में समाप्त करने का प्रावधान है। इसी तरह गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार भी यदि किसी आईपीएस अफसर के लंबित विभागीय कार्यवाही के कारण उसका प्रोमोशन रुका हुआ है तो उसकी हर 3 माह में समीक्षा की जाएगी। अमिताभ ने कहा कि शासन ने इन सभी नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए इन जांचों को लंबित रखा है, जिसके कारण आज उनसे कई बैच जूनियर अफसर भी एडीजी बन गए हैं और वे आईजी पद पर ही तैनात हैं।
अतः उन्होंने लोकायुक्त से इस अनुचित विलंब के लिए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की प्रार्थना की है।
अमिताभ ने विभागीय कार्यवाही अनावश्यक लंबित रखने पर लोकायुक्त में परिवाद दायर किया