वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
गौतमबुद्धनगर 7अक्टूबर। दिनाॅंक 06.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-592/19 धारा 420/419/467/ 468/471/120बी/ 201 भादवि एवं धारा 58 बी आर0बी0आई0 एक्ट एवं 58 ए कम्पनी एक्ट, बाईट बोट केस में वांछित रूपये 50 हजार के ईनामी अभियुक्त सचिन भाटी को एक अन्य अभियुक्त पवन भाटी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अभियुक्त का विवरणः-
1- सचिन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी नि0 चीती, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2- पवन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी नि0 चीती, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगीः-
1- एक अदद कार आई-10 नम्बर यूपी-14 सीपी 2045
गिरफ्तार का स्थान, दिनांक व समयः
नंगला नैनसुख गेट के पास, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर दिनांक 06.10.2020 समयः 09.50
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स प्रा0लि0 के विरूद्व थाना थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-592/19 धारा 420/419/467/ 468/471/ 120बी/ 201 भादवि एवं धारा 58 बी आर0बी0आई0 एक्ट एवं 58 ए कम्पनी एक्ट जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंघान सेक्टर मेरठ द्वारा की जा रही है के वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देषों के अनुपालन में कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, मेरठ के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में एक टीम द्वारा की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनाक 06-10-2020 को उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर की टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी, कि उसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों एवं मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बाईट बोट के मामले मेें थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित वाॅछित ईनामी अपराधी अपने गाॅव चीती जायेगें। तदोपरान्त इस सूचना को विकसित करने के पश्चात समस्त तथ्योें से आर्थिक अपराध अनुसंघान, सेक्टर मेरठ (ई0ओ0डब्लू) के अधिकारियोें/विवेचाधिकारी को अवगत कराते हुए एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा उक्त अभियोग के विवेचनाधिकारी को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई, उसी दौरान जनपद गाजियाबाद की ओर से आती एक सफेद रंग की कार को मुखबिर के इशारे पर रोककर कार मेें बैठे दो व्यक्तियोें से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सचिन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी तथा दूसरे ने पवन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी बताया, तत्पश्चात उपरोक्त दोनोे अभियुक्तो को पुलिस हिरासत मेें ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन भाटी ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 साल है और वह गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स प्रा0 लि0 मेें डायरेक्टर के पद पर नियुक्त रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन भाटी, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मेें लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय द्वारा वारण्ट भी जारी किया गया था। इसी अभियोग मेें इसके सगे भाई संजय भाटी पर रू0 50 हजार का ईनाम घोषित था जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। इसका एक अन्य सगा भाई पवन भाटी उपरोक्त भी है, जो बाईट बोट की स्कीम मेें बेहद सक्रिय था।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन भाटी एवं पवन भाटी को थाना दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर के उपरोक्त अभियोग मेें दाखिल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।