वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बहराईच 10 अक्टूबर। दिनाॅंकः 09-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना ध्रोल, जामनगर गुजरात में हुई हत्या की घटना में वांछित अपराधी सोनू सिंह उर्फ रोहित को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- सोनू सिंह उर्फ रोहित पुत्र राम प्रसाद ठाकुर नि0 ग्रा0 नेवारी, दर्जीकुवां, थाना-कोतवाली देहात, गोण्डा, उ0प्र0।
बरामदगीः-
1. 01 अदद मोबाइल फोन
2. 01 अदद आधार कार्ड।
3. 01 अदद वोटर आईडी।
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान-
बहराईच-गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम चिल्हवरिया के निकट थानाक्षेत्र कोतवाली देहात, जनपद-बहराइच (उ0प्र0) दिनाँक- 09.10.2020 समय- 21.15 बजे
दिनांक 06-03-2020 को थाना ध्रोल, जामनगर गुजरात राज्य में दिव्यराज सिंह की हत्या हुई थी, जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 11202014210007/2020, धारा 302, 120बी भा0द0वी0 व 25 शस्त्र अधिनियम, थाना-ध्रोल, जिला-जामनगर, गुजरात में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें वांछित मुख्य शूटर/भाड़े के हत्यारे सोनू सिंह उर्फ रोहित पुत्र राम प्रसाद ठाकुर, नि0 नेवारी दर्जीकुवाँ थाना कोतवाली देहात की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच जामनगर गुजरात द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 से वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी थी, जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 द्वारा एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ स्थित एक टीम को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि गुजरात राज्य में हुई हत्या के मुकदमें में वांछित अपराधी सोनू सिंह किसी काम से अपने बहन के घर ग्राम चिल्हवारिया, जनपद बहराइच आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय से मु0आ0 सुधीर सिंह, आरक्षी सत्यप्रकाष वर्मा, आरक्षी अमित की एक टीम गठित कर जनपद बहराईच के लिए रवाना की गयी। एसटीएफ टीम क्राईम ब्रान्च गुजरात को साथ लेकर जनपद बहराईच पहुॅची। वहाॅ पहुंचकर अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सोनू सिंह ग्राम चिल्हवरिया में आने वाला है इस सूचना पर एसटीएफ टीम व क्राईम ब्रान्च गुजरात टीम संयुक्त रूप से अभियुक्त सोनू सिंह को आवष्यक बल प्रयोग कर ग्राम चिल्हवरिया थाना क्षेत्र कोतवाली देहात से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ रोहित ने बताया कि ओमदेव सिंह जडेजा का प्रापर्टी डीलर व भू-माफिया दिव्यराज सिंह जडेजा, निवासी ध्रोल, थाना जामनगर गुजरात से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण ओमदेव सिंह जडेजा ने रु0 10,00,000/-(दस लाख रुपये) में दिव्यराज सिंह की हत्या की सुपारी सोनू सिंह के मित्र बबलू सिंह, निवासी-गिरवां, थाना-मोतीगंज जनपद-गोण्डा, उ0प्र0 को दी थी। बबलू जोकि ओमदेव सिंह जडेजा के मोबाइल टावर कॉन्ट्रैक्ट में सिक्योरिटी मैनेजर था और काफी दबंग और आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है, उसने अपने अन्य अपराधी साथियों व भाड़े के हत्यारे 1- अनिरुद्ध सिंह सोडा, 2- मुस्ताक पठान निवासी गुजरात व सोनू सिंह उर्फ रोहित के साथ मिलकर दिनदहाड़े ध्रोल बाजार जामनगर में दिव्यराज सिंह जडेजा की 09 एमएम की पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोनू सिंह उर्फ रोहित हत्या की घटना मुख्य शूटर है जोकि घटना के बाद से फरार चल रहा था व अपनी लोकेशन बदल-बदल विभिन्न राज्यो में रह रहा था। दिनांक 09.10.2020 को सोनू सिंह अपनी बहन से मिलने चिल्हवारिया, जनपद बहराइच आ रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ रोहित को थाना कोतवाली देहात, जनपद-बहराइच औपचारिकता पूर्ण करके क्राइम ब्रांच जामनगर गुजरात को सुपुर्द किया गया। शेष विधिक कार्यवाही थाना-ध्रोल, जिला-जामनगर, गुजरात राज्य की पुलिस द्वारा की जाएगी।