वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 02 अक्टूबर। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर इंसानियत वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन क्रिस्ट चर्च काॅलेज में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, मौलाना फिरंगी महली व शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है आज कोरोना महामारी में रक्त व प्लाज्मा की सबसे अधिक आवश्यकता है और यहां पर आए सभी रक्तदाताओं का उन्होंने दिल से आभार प्रकट किया। मौलाना फिरंगी महली ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुये हा कि गंगा जमुनी तहजीब के शहर लखनऊ में यह इंसानियत की एक पहल है। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। साथ ही उन्होंने युवाओं को राष्ट्रहित में रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाला संदेश भी दिया।
गांधी - शास्त्री जयंती पर इंसानियत वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन