वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अक्टूबर। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पत्राचार शिक्षा के एकवर्षीय एवं द्वीवर्षीय पाठ्यक्रम में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश के चुने हुए पंजीकरण केंद्रों पर दो ऑनलाइन सामान्य संपर्क शिविर तथा चार ऑनलाइन विज्ञान संपर्क शिविर आयोजित किया जाएगा।
सहायक निदेशक (शैक्षिक) पत्राचार शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, डॉ बृजेश मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पत्राचार शिक्षा की एकवर्षीय एवं द्वीवर्षीय पाठ्यक्रम में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश के चुने हुए पंजीकरण केंद्रों पर आयोजित किए जाने वाले दो ऑनलाइन सामान्य संपर्क शिविर में प्रथम संपर्क शिविर 02 नवंबर 2020 से 11 नवंबर 2020 तक एवं द्वितीय सामान्य संपर्क शिविर 26 नवंबर 2020 से 05 दिसंबर 2020 तक जबकि चार ऑनलाइन विज्ञान संपर्क शिविर में से प्रथम संपर्क शिविर 02 नवंबर 2020 से 11 नवंबर 2020 तक, द्वितीय विज्ञान संपर्क शिविर 16 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक, तृतीय संपर्क शिविर 26 नवंबर 2020 से 05 दिसंबर 2020 तक तथा चतुर्थ संपर्क शिविर 07 दिसंबर 2020 से 16 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।- अभिषेक सिंह
इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन विज्ञान संपर्क शिविर आयोजित किया जाएगा