वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ १२ अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर फिरोजाबाद जनपद के अंतर्गत टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए समन्वय समिति की घोषणा की गई है। इस समिति में डॉ प्रवीण तिवारी, उपेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राम टंडन, अश्वनी शर्मा नियुक्त किए गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त समन्वय समिति के सदस्यों से उम्मीद है कि वे अतिशीघ्र आवंटित विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर अपने प्रभारी को इसकी सूचना देते हुए उपचुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
कांग्रेस ने टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए समन्वय समिति की घोषणा की